फतेहाबाद: रतिया के सरकारी स्कूल में घुसे दर्जनों हथियारबंद युवकों ने मचाई दहशत
रॉड, तलवारों से मचाया उत्पात, हमला कर प्रिंसिपल को किया घायल
फतेहाबाद, 1 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया के मेन बाजार में स्थित संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा हथियारबंद युवकों ने प्रिंसिपल व स्टाफ पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रिंसिपल को मामूली चोटें आई। हमले के बाद स्कूल में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों ने रतिया सिटी थाना में पहुंचकर अज्ञात हथियारबंद युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे पीरियड में एक आउटसाइडर युवक स्कूल में घुस आया और क्लास से एक विद्यार्थी को बाहर निकालने के लिए कहने लगा। इस पर प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवक को समझा-बुझाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि इस बात से युवक खफा हो गया और 1 घंटे बाद डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा अपने साथियों को स्कूल के अंदर वाले गेट से लेकर स्कूल में घुस गए और रॉड, तलवारें, चाकू से प्रिंसिपल के रूम में घुस गए और वहां मौजूद प्रिंसिपल मनोज कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। जब वहां मौजूद दो स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल को बचाना चाहा तो उन पर भी हमला कर दिया।
इन युवकों ने कमरे के बाहर पड़े हुए फर्नीचर में भी तोडफ़ोड की और धमकी देते हुए स्कूल से भाग गए। इसके बाद स्कूल में हडक़ंप मच गया और प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्य सिटी थाना में पहुंचे और थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा कि अज्ञात युवकों के हमले से स्कूल में डर का माहौल पैदा हो गया है और यह युवक दोबारा फिर से हमला कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।