पलवल:दहेज उत्पीड़न के आरोप में सैनिक के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला महिला थाना पुलिस ने दहेज की मांग और मारपीट के आरोप में भारतीय सेना में तैनात एक जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विवाहिता ने पति पर दहेज में गाड़ी और ढाई लाख रुपये नकद की मांग करने, शराब पीकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना क्षेत्र के हुड्डा सेक्टर-दो, पलवल निवासी मीनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 अगस्त 2016 को राजस्थान के चोमू निवासी मुकेश कुमार नटवरिया से हुई थी, जो वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत है। पीड़िता के अनुसार उसके परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने दहेज में कार और ढाई लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि पति की पोस्टिंग के बाद जब वह जम्मू में उसके साथ रह रही थी, तब भी उसके साथ लगातार मारपीट की जाती रही। आरोप है कि पति शराब पीकर उसे कमरे में बंद कर देता था और मायके वालों से बातचीत करने से भी रोकता था। जांच अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

