हिसार: मरीजों के लिए वरदान बनी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैथ लैब : डॉ. अलका

हिसार: मरीजों के लिए वरदान बनी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैथ लैब : डॉ. अलका
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मरीजों के लिए वरदान बनी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैथ लैब : डॉ. अलका


हिसार: मरीजों के लिए वरदान बनी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैथ लैब : डॉ. अलका


अग्रोहा मेडिकल कॉलेज कर रहा दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की

न्यूनतम दर पर दिल के मरीजों का आधुनिक इलाज

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में हरियाणा सरकार के सहयोग और मार्गदर्शन में अपनी स्वास्थ्य की सुविधाओं का विस्तार करते हुए अभय ओसवाल हार्ट सेंटर का सुचारू संचालन शुरू कर दिया है। निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने बुधवार को बताया कि पिछले माह शुरू हुई कैथ लैब में मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है और एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, टीपीआई जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग आधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 15 बेड के आईसीयू और वेंटीलेटर युक्त आधुनिक मशीनों की यह कैथलैब दिल के मरीजों के लिए वरदान है और हिसार और उसके 200 किलोमीटर तक के लोगों को सस्ते दाम पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक यहां छह मरीजों को स्टंट डालने सहित 11 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है और प्रतिदिन 50 के लगभग मरीज अपने चेकअप और परामर्श के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. अलका ने कहा कि आने वाले समय में मरीजों के लिए अन्य सुविधा विस्तार भी हरियाणा सरकार के निर्देशन में किए जाएंगे।

आरकेएम कार्डियक सेंटर के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राघव शर्मा ने बताया कि कैथलैब में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेरीफेरल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी, अस्थाई और स्थाई पेसमेकर, ईसीजी जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं को पिछले महीने ही अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञों की देखरेख में मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया था। वर्तमान में काफी मरीज हर दिन इलाज के लिए यहां आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की कैथ लैब में बीपीएल और आयुष्मान कार्ड धारक भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story