पलवल में जमीन की दोहरी रजिस्ट्री कर 60 लाख की धोखाधड़ी, महिला सहित तीन पर केस

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 30 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के होडल क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक ही कृषि भूमि की दो बार रजिस्ट्री कराकर 60 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है।

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देतेे हुए बताया कि अंधुआ पट्टी होडल निवासी मैम वती ने शिकायत दी है कि वर्ष 2015 में रोहता पट्टी होडल के धर्मवीर ने अपनी आठ कनाल कृषि भूमि बेचने का प्रस्ताव दिया था।

आरोपी ने जमीन को पूरी तरह साफ-सुथरी और अपने स्वामित्व की बताते हुए सौदा तय किया। मैम वती ने 9 फरवरी 2015 को 60 लाख रुपये में उक्त भूमि की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के बाद जमीन का इंतकाल भी उनके नाम मंजूर हो गया और तब से वह भूमि पर काबिज व काश्तकार बनी हुई थीं।

शिकायत के अनुसार नवंबर 2024 में धर्मवीर ने अपने रिश्तेदार बच्चू सिंह (निवासी महेशपुर) और लच्छो के साथ मिलकर साजिश रची और उसी जमीन पर पीछे से फसल की बिजाई कर दी। जब मैम वती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने यह जमीन 24 जून 2014 को खरीद ली थी, जिसकी रजिस्ट्री और इंतकाल उनके नाम पर है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने पहले की रजिस्ट्री और वास्तविक तथ्यों को जानबूझकर छिपाकर उनसे धोखाधड़ी की। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने या जमीन अपने नाम कराने की बात कही तो 10 अप्रैल 2025 को आरोपियों ने इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और अवैध आर्थिक लाभ से जुड़ा प्रतीत होता है। होडल थाना पुलिस ने धर्मवीर, बच्चू सिंह और लच्छो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story