फरीदाबाद : विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी : सतपाल महाराज
फरीदाबाद की चुनावी सभा में गरजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री
फरीदाबाद, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के कारण ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन जैसी बड़ी योजनाएं धरातल पर साकार हो रही हैं। हरियाणा में पूर्व की भांति डबल इंजन की सरकार में जिस प्रकार से लोक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी और राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है। उसे देखते हुए हमें एक बार पुन: विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अधिक ताकत देकर सनातन विरोधियों को करारा जवाब देना।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को फरीदाबाद सेक्टर-10 स्थित एक होटल के परिसर में फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के समर्थन में आयोजित एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं।
इस दौरान सरकार ने देश हित में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण लखपति दीदी योजना है। इस योजना के तहत अब तक देश भर में 2.47 करोड़ से अधिक लखपति दीदियों का नामांकन हो चुका है, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से अधिक है। कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल महाराज ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने पहले 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान तीन लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 25,000 गांवों को सडक़ नेटवर्क से जोडऩा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी कार्य किये हैं।
महाराज ने कहा कि हरियाणा सरकार डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जनजाति और टपरीवास जाति के लोगों को उनके पुराने घरों की मरम्मत के लिए 80,000 रुपये तक की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इसी प्रकार के लोक कल्याणकारी कार्य चलते रहें इसके लिए एक बार फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बेहद जरूरी है। फरीदाबाद की जनता का आह्वान करते हुए उन्होंने फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को विजय बनाना का भी अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने के साथ-साथ अनेक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।