यमुनानगर: घर-घर जाकर पूजित अक्षत व राम चित्र देकर निमंत्रण दे रहे
-श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिया निमंत्रण
यमुनानगर, 6 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग की अध्यक्षता में समिति ने जिला प्रशासन अधिकारियों को पूजित अक्षत व राम चित्र देकर निमंत्रण दिए।
मुकेश गर्ग ने बताया कि जिस तरह से भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे। उस समय भी पूरे भारतवर्ष में घी के दिए जलाए गए थे। ठीक उसी प्रकार से लगभग 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के उपरांत भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में दिवाली मनाई जा रही है। मंदिरों को सजाया जा रहा है। राम भक्तों की टोलिया घर घर जाकर पूजित अक्षत एवं भगवान राम का चित्र देकर निमंत्रण दे रही है।
जिला जगाधरी के संघसंचालक रमेश धारीवाल ने बताया कि आज हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि हम इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने जा रहे हैं। आज देश का हिंदू जाग रहा है। अपने धर्म के प्रति जागरूक हो रहा है और वह दिन भी अब दूर नहीं कि हमें भारत के गौरवशाली इतिहास की पूर्ण जानकारी होगी ।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला संघचालक रमेश धारीवाल जिला जगाधरी एवं सह जिला संघचालक हरेंद्र ने जिला यमुनानगर ने जिला उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार , पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह को अक्षत एवं चित्र देकर श्री राम मंदिर का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमिच एवं जिला संपर्क प्रमुख विवेक मित्तल भी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।