टोहाना शहर में डोर टू डोर कचरा उठान का कार्य शुरू
कैबिनेट मंत्री के प्रयास से तकनीकी कमियां दूर हुई, पहली नवंबर से काम शुरू
फतेहाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। टोहाना शहरवासियों की डोर टू डोर कचरा उठाने की लंबित मांग अब पूरी हो गई है। डोर टू डोर कचरा उठाने का काम पहली नवंबर से शुरू हो गया है। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग आखिरकार पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के प्रयास से सिरे चढ़ गई है। डोर टू डोर कचरा उठाने के कार्य में आ रही दिक्कतों और तकनीक कमियां दूर कर ली गई है और अब शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।
गौरतलब है कि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नगर परिषद टोहाना क्षेत्र में सफाई के लिए लोगों की मांग अनुसार डोर टू डोर उठान करने के निर्देश दिये थे। इस कार्य में अनेक तकनीकी खामियां थी, जिसे सिलसिलेवार दूर कर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाया गया है। नगर परिषद टोहाना पहले अस्थाई रूप से बने डम्पिंग स्थानों पर कचरा इकट्ठा कर रही थी जिससे शहर की सुंदरता पर असर पडऩे के साथ साथ लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नगर परिषद ने घर-घर से कचरा उठाने के लिए टेंडर जारी किया था जिसे अब ओपन कर दिया गया है। टेंडर में स्वीकृत एजेंसी द्वारा अब घर घर से कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा।
एजेंसी को दो करोड़ रुपये में मिला कचरा कलेक्शन का काम
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाया था। जिसे सिरसा की एक कंपनी ने 2.075 करोड़ रुपए में टेंडर ले लिया है। टेंडर वर्क अलाट होने के बाद अब यह कंपनी 1 नवंबर से शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर जाकर टिप्परों व रेहडिय़ों से कचरा कलेक्शन करेगी। शहर में बने लगभग 50 अस्थाई डंपिंग प्वाइंटों से भी कचरा उठाने का काम करेगी। इस योजना में सेग्रीगेशन भी किया जाएगा। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होने से शहर में जगह-जगह लगने वाले कूड़े कचरे के ढेर से निजात मिलेगी। घर घर कूड़ा उठाने के लिए 15 वाहन लगाए जाएंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी ने बताया कि एजेंसी को काम अलाट कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।