हिसार: एसबीआई को बिना दबाव के चुनावी चंदे की जानकारी देनी चाहिए: बजरंग गर्ग

हिसार: एसबीआई को बिना दबाव के चुनावी चंदे की जानकारी देनी चाहिए: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एसबीआई को बिना दबाव के चुनावी चंदे की जानकारी देनी चाहिए: बजरंग गर्ग


इलेक्टोरल बॉन्ड देश में बहुत बड़ा घोटाला

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड देश में बहुत बड़ा घोटाला है। इसे भारतीय जनता पार्टी छिपाने की कोशिश कर रही है जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में चुनावी फंड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगाई है। वे गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अदालत ने सभी राजनीतिक दलों को इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिए। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी फंड की पूरी जानकारी 6 मार्च से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी आदेश दिया। चुनाव की आड़ में काले धन के खिलाफ इस फैसले का पूरे देश की जनता ने जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा को असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में योजना की शुरुआत के बाद से राजनीतिक दलों को सामूहिक रूप से 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक प्राप्त हुए जिसमें भाजपा को तकरीबन 55 प्रतिशत 6565 करोड़ रुपये मिले। चुनावी चंदे की जानकारी सार्वजनिक होने से किस-किस कॉर्पोरेटर के साथ भाजपा के संबंध वह अपने आप जनता को पता चल जाएगा।

इस अवसर पर एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रवेश त्यागी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी, वरिष्ठ नेता वीर सिंह दलाल, वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता, एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मुंढ़ई, मान सिंह यादव, प्रदीप त्यागी,अरविन्द शर्मा, किसान नेता दलजीत पंघाल, सतीश जॉली, सतीश भाटिया, निरंजन गोयल, साधुराम, कार्यालय सचिव अनिल बिश्नोई आदि नेताओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story