हिसार : सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ रिटायर्ड कर्मचारियों ने भरी हुंकार
उम्र के आखिरी पड़ाव में चलाएंगे मजबूत अभियान, नहीं चाहिए जुमलों की सरकार
हिसार, 26 अप्रैल (हि.स.)। सिवानी मंडी के एसडीएम कॉम्पलेक्स में रिटायर्ड कर्मचारी संघ शाखा सिवानी की ओर से शुक्रवार को कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता खंड प्रधान मास्टर उमराव सिंह ने की।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव रतन कुमार जिंदल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से रिटायर्ड कर्मचारी संघ के आंदोलन के बावजूद भाजपा जजपा की सरकार ने उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। बातचीत में सरकार सभी मांगों को सही मानती है लेकिन लागू नहीं करती। हरियाणा के रिटायर्ड कर्मचारियों की कोई नई मांगे नहीं है, जो पिछले 10 सालों से मांग पत्र है, वह आज भी वहीं का वहीं पेंडिंग पड़ा हैं।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस सचिव मास्टर वजीर सिंह ने हरियाणा सरकार को चेतावनी के लहजे में कहा कि हम उम्र के आखिरी पड़ाव में बैठे कर्मचारी भी सरकार को इस लोकसभा चुनाव में वोट द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत नहीं चाहिए जुमलों की भ्रष्ट सरकार। यह मुद्दा पूरे प्रदेश में आम कर्मचारी, जनता व सभी रिटायर्ड तीन लाख कर्मचारियों के बीच में लेकर जाएंगे।
मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना सभी पर लागू की जाए, मेडिकल भत्ता तीन हजार मासिक व पूरे इलाज को कैशलेश किया जाए, काॅम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष की जाए, पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत व 70 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत बेसिक पेंशन में वृद्धि दी जाए, बिजली संशोधन बिल 2023 को रद्द किया जाए तथा निजीकरण पर रोक लगाई जाए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द की जाए, किसानों की एमएसपी सहित मानी हुई मांगे लागू की जाए, किसान व मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा लागू की जाए, हरियाणा में विभिन्न विभागों में खाली पड़े डेढ़ लाख पदों को पढ़े लिखे नौजवान बच्चों को भर्ती करके तुरंत भरें जाएं।
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि 11 मई को जिला स्तर की कन्वेंशन भिवानी में सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में होगी। इसमें जिला भिवानी के सेंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में भी फैसला करेंगे। खंड स्तरीय कन्वेंशन में खंड सचिव रमेश कुमार, वित्त सचिव राजवीर, संगठन सचिव राम भगत, बेली राम, रामचंद्र, मास्टर बलवान, प्रेस सचिव सुभाष चन्द्र कौशिक, मास्टर सुभाष चंद्र, निर्मल सिंह व फतेह सिंह के अलावा कई सेवानिवृत कर्मचारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।