सोनीपत: धोखे में मत आना तीसरी बार कमल खिलाना:देवेंद्र कौशिक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: धोखे में मत आना तीसरी बार कमल खिलाना:देवेंद्र कौशिक


सोनीपत, 30 सितंबर (हि.स.)। गन्नाैर से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक ने कहा कि यह मौका

है इसको सहजता के साथ समझना है इमानदार सरकार बनानी है। जो गरीबों के दु:ख दर्द को

समझे, योग्ता को प्राथमिकता दे। भाजपा सरकार ने उपचार के लिए राेजगार के लिए सकारात्मक

पहल की है।

सोमवार को देेवंेद्र कौशिक गांव चिरसमी में बोल रहे थे। उनहोंने

कहा कि भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं

एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति मिलेगी, सभी ओबीसी

वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी

हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी, हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल

का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह भाजपा की नीयत साफ है कि जनता सरकार चलाएगी। नायब सैनी

मुख्य बनते ही जनहितकारी काम किए, अब उनको दोबारा मोका दें भाजपा की तीसरी बार सरकार

बनाएं। यह आपके वोट से होगा इसलिए कमल के फूल के सामने का बटन दबाना है। इनके साथ विधायक

निर्मल चौधरी ने कहा कि कंडीडेट का चरित्र देखें, नशे से बचे शिक्षित हों और योग्यता के आधार नौकरी पाकर परिवार

नाम रोशन करें युवा भाइयों के लिए यही कहना है कि वोट डालते समय अपने भविष्य को ध्यान

में रखना। आजाद नेहरा, निशांत छौक्कर आदि उनके साथ रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story