फतेहाबाद: शहर में पकड़े जाएंगे कुत्ते, वैक्सीन लगने के साथ होगा बधियाकरण
फतेहाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। पिछले कई दिनों से शहर में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और काटने की शिकायतें आ रही है। इसको लेकर मंगलवार को नगरपरिषद के चेयरमैन राजेंद्र खिची ने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर ओंकार सिंह व महेश आदि भी उपस्थित थे। बैठक में कुत्तों के वैक्सीन और बधियाकरण को लेकर चर्चा हुई।
नगरपरिषद के चेयरमैन राजेंद्र खिची ने आदेश दिए है कि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकडक़र इन्हें वैक्सीन लगाई जाएं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक के साथ चर्चा के बाद नगरपरिषद टेंडर लगाने जा रही है। इसके लिए शर्तें भी तैयार कर ली गई। इस सप्ताह यह टेंडर लग जाएगा और उसके बाद इन कुत्तों को पकडक़र वैक्सीन लगाने के साथ बधियाकरण भी किया जाएगा। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि हमारे पास पकडऩे के लिए टीम नहीं है। ऐसे में टेंडर लगाकर एजेंसी को हायर किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी फैसला करेगी कि आगे क्या करना है। टेंडर लगने के बाद जो एजेंसी आएगी उसके बाद ही काम किया जाएगा। नप चेयरमैन राजेंद्र खिची ने बताया कि इस महीने टेंडर की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और जल्द ही इन आवारा कुत्तों से शहरवासियों को मुक्ति मिल जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।