हिसार : डेंटल डाक्टरों ने कैंडल मार्च निकाल की इंसाफ की मांग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : डेंटल डाक्टरों ने कैंडल मार्च निकाल की इंसाफ की मांग


हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। कोलकता के मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार ब्रांच के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।

डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डाक्टर तरूण कालरा ने सोमवार को कहा कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना चाहिए खासकर उन डाक्टरों के लिए जो अस्पतालों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और डॉक्टरों की अगुवाई में आयोजित इस कैंडल मार्च में अनेक लोगों ने भाग लिया। डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग करते हुए मारेबाजी की गई। हत्या की घटना के विरोध में सभी डेंटल अक्टरों ने देशव्यापी हडताल में भी भाग लिया जिसमें एक दिन हिसार के सभी डेंटल क्लीनिक बंद रखे गए। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से हिसार डेंटल एसोसिएशन के प्रधान तरुण कालरा, पूर्व प्रधान डॉ. पंकज सिंघल, डॉ. दीप्ति गेरा, डॉ. प्रेमदीप, डॉ. अर्चित, डॉ. तरुण मेरा, डॉ. राजीव, डॉ. प्रमोद, डॉ. वरुण, डॉ. आदिति, डॉ. मनीष डॉ. तुषार व डॉ. वनिता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story