हिसार : पीएचडी छात्रा की मौत पर बवाल, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

हिसार : पीएचडी छात्रा की मौत पर बवाल, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पीएचडी छात्रा की मौत पर बवाल, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप


चिकित्सकों का बोर्ड करेगा मामले की जांच, तब तक अस्पताल नहीं जाएगा चिकित्सक

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम को माने परिजन

हिसार, 18 जून (हि.स.)। शहर के डाबड़ा चौक के पास स्थित सुखदा अस्पताल में अपेडिक्स के ऑपरेशन के लिए भर्ती लगभग 25 वर्षीय पीएचडी छात्रा की ऑपरेशन से पहले मौत होने के मामले में परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार देर रात व मंगलवार दिन में चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग पर प्रदर्शन किया। रात को तो उन्होंने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए रोड पर जाम भी लगा दिया। अब मामले की जांच चिकित्सकों का बोर्ड करेगा, पोस्टमार्टम में कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद ही प्रशासन व पुलिस आगामी कार्रवाई करेगा।

बताया जा रहा है कि लगभग 25 वर्षीय पीएचडी छात्रा रिचा को अपेंडिक्स ऑपरेशन के लिए भर्ती सुखदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह आदमपुर के जवाहर नगर की रहने वाली थी। छात्रा की मौत और हंगामे की सूचना मिलने के बाद अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर सोमवार रात लगभग एक बजे परिजनों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर डीएसपी विजयपाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और परिजनों को समझाकर व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर रोड खुलवाया।

मृतक छात्रा रिचा के भाई रोहित ने बताया कि उसकी बहन को ऑपरेशन से पहले एनेस्थेसिया का इंजेक्शन दिया गया था। इसकी ओवरडोज से उसकी बहन की मौत हुई है। इसके लिए चिकित्सक जिम्मेदार हैं। बहन का चेकअप भी हुआ था, उसका हार्ट कमजोर होता तो डॉक्टर ऑपरेशन का रिस्क नहीं लेते। छात्रा के परिजनों ने बताया कि जब तक आरोपी डॉक्टर व स्टाफ पर कार्रवाई नहीं होती, वे बेटी की डेड बॉडी नहीं उठाएंगे।

मंडी आदमपुर के आढ़ती गौरव सिंगला ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भांजी रिचा को अपेंडिक्स की तकलीफ थी। सोमवार दोपहर दो बजे वह और उसका भांजा रोहित व रिचा की मां मन्नु देवी बेटी रिचा को सुखदा अस्पताल लेकर आए थे। वहां पर डा. अमित मेहता ने रिचा के अपेंडिक्स के आपरेशन की बात की। इसके बाद आपरेशन थियेटर में इलाज के लिए लेकर गए। कुछ समय बाद डॉक्टर ने उनको ओटी के सामने बुलाया। डॉक्टर ने कहा कि रिचा की हृदय गति रुक गई है और उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। इस पर गौरव सिंगला ने कहा कि रिचा तो बिल्कुल स्वस्थ थी। इसके कुछ देर बाद डॉक्टर दीपन दास ने कहा कि रिचा की मृत्यु हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story