हिसार : दवाई लेने क्लीनिक गई नाबालिग से चिकित्सक ने किया दुष्कर्म

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले के एक थाना क्षेत्र में दवाई लेने गई नाबालिग के साथ चिकित्सक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी चिकित्सक पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इस संबंध में नाबालिग के पिता ने मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार उसकी बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। लड़की को मासिक धर्म ठीक से नहीं आते थे, इसलिए उसकी पत्नी लड़की को लेकर कैमरी रोड स्थित एक क्लीनिक पर गई। वहां पर डॉक्टर ने बताया कि अब हस्पताल में ज्यादा भीड़ है, आप दिन में 12 बजे के बाद आ जाना। इसके बाद उसकी पत्नी काम पर चली गई। उसकी लड़की करीब 12 बजे अकेली उक्त हस्पताल में दवाई लेने चली गई। लड़की ने घर आकर बताया कि जब में क्लीनिक पर दवाई लेने गई थी तो डाक्टर ने कहा की पेट चैक करना है, ऐसा कहते हुए उसे अंदर कमरा में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। आरोपी ने लड़की को जान से मार देने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story