सोनीपत: महिला की किडनी निकालने का आरोपित डॉक्टर गिरफ्तार
सोनीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना सेक्टर-27 की पुलिस ने एक महिला की दोनों किडनी
निकालने के मामले में आरोपित डॉक्टर गौरव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित डॉक्टर
सोनीपत का निवासी है और टूलिप हॉस्पिटल में कार्यरत था।
सोनीपत के राजेन्द्र नगर निवासी आनंद ने 25 सितंबर 2024 को पुलिस
को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी पिछले 8 महीनों से किडनी की पथरी
से परेशान थी और उनका इलाज डॉक्टर गौरव कर रहे थे। 27 अप्रैल 2024 को डॉक्टर ने बताया
कि पथरी के कारण किडनी खराब हो गई है और उसे निकालना ज़रूरी है। 29 अप्रैल को ऑपरेशन
के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया और 1 मई को ऑपरेशन किया गया। आनंद के अनुसार ऑपरेशन के बाद जब वह अपनी पत्नी से मिलने गए तो उन्होंने उनकी पत्नी में कोई मूवमेंट नहीं हो रही थी। डॉक्टर से शिकायत करने पर डॉक्टर
ने गलती से दोनों किडनी निकालने की बात स्वीकार की। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस
में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और डॉक्टर गौरव को गिरफ्तार किया।
न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जमानत पर छोड़ दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।