हिसार: वर्षों से खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे डोभी के किसान: आजाद हिन्दुस्तानी

हिसार: वर्षों से खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे डोभी के किसान: आजाद हिन्दुस्तानी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: वर्षों से खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे डोभी के किसान: आजाद हिन्दुस्तानी


भवन जर्जर होने पर रिपेयर की बजाय विभाग ने शाखा ही बंद कर दी

शीघ्र समाधान न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र व प्रदेश सरकार के किसानों के हित में भले ही बहुत कुछ करने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन जिले के डोभी गांव के किसानों को पिछले पांच-छह साल से खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत व मांग की जा चुकी है, लेकिन आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला।

गांव के सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी एवं अन्य ग्रामीणों ने मंगलवार को बताया कि सोसायटी भवन जर्जर हालत में होने के कारण अधिकारियों ने इसे गांव से शिफ्ट कर दिया। विभाग को चाहिए था कि नया भवन बनवाया जाए या पुराने भवन की रिपेयर करवाई जाए लेकिन ऐसा करने की बजाय अधिकारियों ने सोसायटी को शिफ्ट करना ज्यादा उचित समझा, जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई। अब पिछले पांच-छह साल से गांव में किसानों को खाद नहीं मिल रही और उन्हें इधर-उधर से औने-पौने दामों में खाद खरीदनी पड़ रही है।

लगभग साढ़े पांच हजार वोट की आबादी वाले इस गांव में किसानों को इतनी सुविधा भी नहीं मिल रही है। ग्रामीण इस बारे क्षेत्र के विधायक व मंत्री से लेकर सोसायटी विभाग के सभी अधिकारियों व मुख्यमंत्री तक यह मांग व शिकायत भेज चुके हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि अब भी उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुराने भवन की रिपेयर करवाकर या नया भवन बनाकर यहां बैंक सोसायटी शाखा खोलकर किसानों की समस्या का निदान किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story