सोनीपत: यमुना के पांच किलोमीटर की परिधि, पहाड़ी क्षेत्र में बायोगैस प्लांट न लगायें: परिवहन मंत्री शर्मा



सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों ने विशेष बातचीत के दौरान सवालों के जवाब में कहा कि उनका प्रयास है कि यमुना के पांच किलोमीटर की परिधि, पहाड़ों तथा अरावली क्षेत्र में बायोगैस प्लांट न लगायेंं। बायोगैस प्लांट के नाम पर अवैध रूप से खनन नहीं होने दिया जाएगा।

पत्रकारों के नया बस अड्डा निर्माण में पूछे गए सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि सोनीपत समेत फरीदाबाद, गुरूग्राम और करनाल में नये बस अड्डों की स्थापना करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बढ़ोतरी की शुरुआत की जा चुकी है। इधर उपायुक्त ललित सिवाच ने परिवहन मंत्री को विश्वास दिलाया कि उनके सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का समाधान करवाया जाएगा।

राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, राजबीर दहिया, निगमायुक्त मोनिका गुप्ता, एडीसी अंकिता चौधरी, डीसीपी निकिता खट्टर, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम राकेश संधू, एसडीएम ज्योति मित्तल, एसडीएम अनुपमा मलिक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंभू राठी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, एसई संदीप जैन, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, डीटीपी ललित बजाड़, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन गुलशन कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story