जींद: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वालों से रहें सावधान

WhatsApp Channel Join Now
जींद: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वालों से रहें सावधान


जींद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। अक्टूबर माह में चलाए जा रहे विशेष साइबर जागरूकता अभियान के तहत आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुए एसपी सुमित कुमार ने बताया कि इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है।

एसपी सुमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने वाली लड़कयों की हकीकत कुछ और ही होती है। दरअसल व्हाट्असप, फेसबुक पर जिन लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमल किया जाता है हकीकत में वो सब नकली होता है। इंस्टाग्राम, व्हटसअप या ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर अपने प्रोफाइल में मनमोहक फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के होते हैं। इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की फोटो के जरिये अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बना कर युवकों से पहले डेटिंग एप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं। इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर य वहॉट्सअप पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लेते हैं। दरअसल ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड को ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के न्यूड होने की वीडियो प्ले कर देते हैं। फिर बाद में इसी वीडियो को आपके फेसबुक मित्रों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं।

एसपी सुमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें तथा अपने फेसबुक मित्रों की लिस्ट को प्राइवेट रखें। किसी भी अंजान व्यक्ति से सोशल मीडिया आदि पर मित्रता न करें। अंजान नंबर से वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। यदि घटना घटित हो गई है और आपकी या किसी अन्य की ऐसी वीडियो यूट्यूब आदि किसी प्लेटफार्म पर अपलोड कर दी गई है तो उसे तुरंत रिपोर्ट कर दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story