हिसार : मंडल रेल प्रबंधक ने किया रेल परियोजनाओं का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मंडल रेल प्रबंधक ने किया रेल परियोजनाओं का निरीक्षण


हिसार, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बीकानेर-हिसार रेल खंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेल परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया।

मंगलवार काे डॉ. आशीष कुमार ने बीकानेर-रतनगढ़ रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करने के साथ चूरू-रतनगढ़ रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे रतनगढ़, सादुलपुर और हिसार स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा ट्रैकमैन एवम अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उनसे संवाद भी किया। विशेष निरीक्षण यान से किए गए निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर ललित कुमार, मंडल इंजीनियर (उत्तर) मनीष पद्मावत, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अमन अग्रवाल एवं मंडल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उनके साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story