कैथल: रोल ऑब्जर्वर व मंडल आयुक्त ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

कैथल: रोल ऑब्जर्वर व मंडल आयुक्त ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: रोल ऑब्जर्वर व मंडल आयुक्त ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण


बीएलओ से विशेष अभियान के दौरान बनाई गई वोटों के बारे में ली फीडबैक

कैथल, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के रोल ऑब्जर्वर एवं करनाल मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने कहा कि पोलिंग बूथों पर रैंप, पेयजल, लाईट इत्यादि मूलभूत सुविधाएं पूरी होनी चाहिए। योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहें, ताकि मतदान के समय सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। वे राजौंद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को स्थापित बूथों का निरीक्षण करने के दौरान बोल रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने बीएलओ से बनाई गई नई वोटों के संदर्भ में विस्तृत फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एसडीएम समय-समय पर जिला में बने बूथों का निरीक्षण करते रहे, साथ ही नई वोट बनवाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि वोट बनाते समय पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखा जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो भी गाईड लाईन जारी की गई है उनकी अनुपालना बहुत जरूरी है। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को चाहिए कि वे समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करते रहें। इस मौके पर एसडीएम कपिल कुमार, देवेंद्र शर्मा, नगराधीश गुरविंद्र सिंह, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया, बीडीपीओ कंचन लता, सचिव नरेंद्र कुमार, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story