सोनीपत: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त की अपील

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त की अपील


सोनीपत, 22 अगस्त (हि.स.)। मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों

से अपील की है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित

करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करना सभी की जिम्मेदारी

है। और इसके उल्लंघन की शिकायतें सी-विजिल एप के माध्यम से की जा सकती हैं।

गुरुवार को लघु सचिवालय में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने रिटर्निंग

अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने

कहा कि मतदाता सूचियों से मृत मतदाताओं के नाम हटाने और नए युवा मतदाताओं के नाम शामिल

करने का काम प्राथमिकता से किया जाए। सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार सामग्री जैसे होर्डिंग्स

और बैनर, केवल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाएं। इसके

लिए ऑनलाइन अनुमति ली जा सकती है।

मंडलायुक्त ने रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान केंद्रों का

निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिए, खासकर दिव्यांग मतदाताओं

के लिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर जोर

दिया।

बैठक में उपस्थित उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि आचार

संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने प्रिंटिंग

प्रेस संचालकों को भी चेतावनी दी कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ही प्रचार

सामग्री छापें, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अन्य अधिकारियों और राजनीतिक

दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story