हिसार: हैफेड व वेयरहाउस के सरकारी कांटे के तोल में गड़बड़ी: बजरंग गर्ग
हर सरकारी कांटे में दिखा रहा 200 ग्राम कम वजन
हिसार, 25 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि हैफेड व वेयरहाउस के सरकारी कांटे के तोल में गड़बड़ी बताई जा रही है। व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक क्विंटल हर अनाज पर हैफेड व वेयरहाउस का सरकारी कांटे में लगभग 200 ग्राम कम दिखा रहा है। बजरंग गर्ग गुरुवार को उकलाना मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार को हैफेड व वेयरहाउस के कांटे की तुरंत जांच करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अनाज जो कांटे पर कम तोला गया है, उसकी तुरंत भरपाई सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ते जा रहे हैं। हरियाणा में आढ़ती, किसान व मजदूर बर्बादी की कगार पर है। अनाज मंडी में आढ़तियों को आढ़त नहीं मिलती, किसान को फसल के दाम व पल्लेदारों को मजदूरी नहीं मिलती। किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए एक अप्रैल से मंडियों में धक्के खा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई हैं। मंडियां गेहूं से भरी हुई है। लगभग 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडी व मंडियों के बाहर खुले में पड़ा है। हरियाणा में बार-बार बारिश होने के कारण लाखों क्विंटल गेहूं व सरसों खराब हो चुकी है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं व सरसों का उठान व भुगतान करना चाहिए। जो भी सरकारी अधिकारी व अनाज मंडी के ठेकेदार गेहूं व सरसों उठान में देरी करें सरकार को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसान व आढ़ती को बर्बादी से बचाया जा सके। सरकार को गेहूं, सरसों व हर अनाज खरीद से पहले हर प्रकार की व्यवस्था सुचारू रूप से करनी चाहिए। सरकार को हर अनाज की खरीद मंडी के आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए। गेहूं, सरसों और हर अनाज खरीद का उठान मंडी के आढ़तियों के माध्यम से करवाना चाहिए ताकि किसान व आढ़ती को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान धर्मपाल धायल, उप प्रधान सचिन अरोड़ा, पूर्व प्रधान सुभाष फिरोजपुरिया, व्यापार मंडल युवा प्रधान विनोद मित्तल, वैश्य समाज प्रधान सुरेश गर्ग, उप प्रधान राजकुमार गर्ग, गुलशन ठकला, होशियार सिंह आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।