हिसार : ई संजीवनी के सफल क्रियान्वयन में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वितीय

हिसार : ई संजीवनी के सफल क्रियान्वयन में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वितीय
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ई संजीवनी के सफल क्रियान्वयन में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वितीय


मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने दी स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। ई संजीवनी कार्यक्रम को जिले में ग्रामीण स्तर तक सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने पर स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। ई संजीवनी स्कीम में उप केंद्र स्तर से सीएचओ एवं पीएचसी स्तर से मेडिकल ऑफिसर द्वारा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से पेशेंट को विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सुशासन दिवस पर कार्यक्रम में हरियाणा के 22 जिलों में जिला हिसार से सबसे ज्यादा मरीजों को कंसल्टेशन की सुविधा का उपयोग करते हुए जिला अस्पताल एवं पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञों से इलाज करवाया गया।

इस स्कीम के तहत जिला में विशेषज्ञों की सुविधा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए जिला नागरिक अस्पताल हिसार, नागरिक हॉस्पिटल आदमपुर हांसी एवं बरवाला में हब स्थापित किए गए हैं जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं एवं पीजीआई चंडीगढ़ हब में भी में विभिन्न विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हैं।

इस अवसर पर बताया गया कि इस वर्ष 1 अप्रैल से 22 दिसंबर तक जिला हिसार से हरियाणा में सबसे ज्यादा लगभग 24000 कॉल्स इन हब में विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के लिए ग्रामीण स्तर से की गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, उप सिविल सर्जन डॉ. तरुण के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज गुप्ता एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story