कैथल: युवा महोत्सव में सैकड़ों विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
कैथल, 18 नवंबर (हि.स.)। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग व जिला प्रशासन द्वारा राजकीय आईटीआई कैथल में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। शनिवार को समारोह का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने किया व समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक लीला राम थे। प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल तथा अधीक्षक सोहन लाल ने विधायक लीला राम व एडीसी सुशील कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
सबसे पहले उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर किया। अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता शमशेर सिंह मलिक, फूल कुमार कादियान, लीलावती, संजीव कौशिक, कर्ण सिंह को सम्मानित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन कंप्यूटर अनुदेशिका मीनाक्षी ने किया। शनिवार को ग्रुप नृत्य सामूहिक तथा ग्रुप सोंग करवाए गए जबकि अन्य कार्यक्रम लोक नृत्य एकल, लोक गीत एकल, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान तथा मोटे अनाज से संबंधित प्रतियोगिताएं शुक्रवार को संपन्न करवाई गई थी।
इस अवसर पर सोहन लाल, सुरेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, संजय कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार, अनिल ढुल, सुधीर कंबोज, दलशेर सिंह, विकास, मलकीत सिंह, नवीन प्रकाश कालिया, रणधीर सिंह रविकेश, संदीप राविश, सतीश कुमार, शीशपाल, मुकेश जैन, संजय भारद्वाज, रामकुमार नैन, कुशलपाल सैन, सतपाल उपस्थित थे।
पोस्टर मेकिंग में हर्शप्रीत व कहानी लेखन में दीया शर्मा रही प्रथम
पोस्टर मेकिंग में हर्शप्रीत प्रथम, प्रियंका द्वितीय और अंजली तृतीय रही। फोटोग्राफी में सावन प्रथम, हरमन द्वितीय तथा राज कश्यप तृतीय रहे। कहानी लेखन में दीया शर्मा प्रथम, वर्षा राणा द्वितीय तथा महक तृतीय रहे। तत्कालीन व्याख्यान में दिनेश प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय तथा शिवानी तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में अवनीत कौर प्रथम, सिया देवी द्वितीय तथा पूर्णिमा तृतीय रही।
सोलो सोंग में पारूल प्रथम, साकेत द्वितीय तथा संजना तृतीय रही। फोक डांस सोलो में मुसकान प्रथम, काजल द्वितीय तथा जरीना तृतीय रही। ग्रुप सोंग में ओएसडीएवी कैथल प्रथम, सिसला-सिसमोर द्वितीय तथा आईटीआई कलायत तृतीय रहे। फोक डांस ग्रुप में राजौंद प्रथम स्थान, सिरसला द्वितीय तथा ओएसडीएवी कैथल तृतीय रहा। मिलेटस के साइंस एंड टैक्नोलाजी प्रोजेक्ट में राजेश कुमार प्रथम, अंजली द्वितीय तथा रोबिन सिंह तृतीय रहे।
प्रोजेक्ट के ग्रुप में आजाद सिंह ग्रुप प्रथम, सिया द्वितीय तथा सिमरन तृतीय रही। प्रोजेक्ट के एकल में किरण प्रथम, सुरेश द्वितीय तथा चेतन तृतीय रहे। कुकरीज के ग्रुप में मोनिका चहल गु्रप प्रथम, मंजू रानी द्वितीय तथा प्रिया तृतीय रही। कुकरीज के एकल में मलकीत प्रथम, कुलदीप द्वितीय तथा सिया तृतीय रही। निर्णायक मंडल में राजकुमार शास्त्री, रिंकू कुमारी, शामली, पूजा, डा. पूनम, डा. पंचम लोहाट, पूनम कपूर, सतीश शर्मा, प्रियंका खुराना, निधि गोगिया, सुशील कुमार, नेहा शर्मा, प्रशांत कुमार शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।