हिसार : जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियाें ने दिखायी प्रतिभा
विभिन्न आयु वर्ग में खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
हिसार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह का शुभारंभ जिला रोलर स्केटिंग संघ की सचिव उगमलता सिंह, अशोक, पावेल ने बच्चों से परिचय करके किया। शुक्रवार को आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मुदिता वर्मा सेवानिवृत प्रचार्या गवर्नमैंट कॉलेज हिसार तथा पूनम रिटायर्ड डिस्ट्रिक अटॉरनी एवं आशीष यादव ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर डॉ. मुदिता वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों में अवश्य रुचि लेनी चाहिए क्योंकि बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी आवश्यक है। स्केटिंग खेल शारीरिक व मानसिक संतुलन का एक अद्भुत योग है और इससे बच्चे की एकाग्रता का तीव्रता के साथ विकास होता है। निखिल, पावेल, प्रशांत यादव, राकेश सक्सेना, संदीप सैंडी, मनीष, अजय ने प्रतियोगिता का संचालन किया तथा अशोक तंवर ने मंच संचालन किया। निर्णायक मंडल में मुख्य कोच अशोक ढाका, निखिल तंवर व पावेल ने प्रतियोगिता को बहुत ही सहजता से संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किए।
जिला रोलर स्केटिंग संघ हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में बताया कि 5 से 7 आयु वर्ग में इनलाइन में आद्रित बंसल प्रथम, अंकित बंसल द्वितीय व दिव्यम तृतीय स्थान पर रहे। क्वाड में तनुष धुंधवाल प्रथम, जशहित गर्ग द्वितीय व गर्वित तृतीय रहे। 5 से 7 आयु वर्ग में गल्र्स इनलाइन में समाइरा प्रथम, कनिष्का द्वितीय व अदबजोत तृतीय रहीं। क्वाड गल्र्स में सहमत प्रथम व हेमान्या द्वितीय रहे।
7 से 9 आयु वर्ग में इनलाइन ब्वायज में हरवीर सिंह प्रथम, युवराज द्वितीय व तेजस तीसरे स्थान पर रहे। क्वाड में कुश गोयल प्रथम, कार्तिक द्वितीय व अंश तृतीय रहे। गल्र्स इनलाइन में सेया अग्रवाल प्रथम व अनयशा द्वितीय रही। क्वाड गल्र्स में दिवजोत प्रथम, रिद्धी द्वितीय व लवन्या तृतीय रहीं।
9-11 आयु वर्ग ब्वायज इनलाइन में तनिष प्रथम, शिवम द्वितीय तथा अर्णव ने तृतीय स्थान पाया। क्वाड ब्वायज में उज्ज्वल प्रथम, रित्विक द्वितीय व रौनक तृतीय रहे। इनलाइन गल्र्स में ज्ञानवी प्रथम व आन्या जैन द्वितीय रहीं। क्वाड गल्र्स में रीत प्रथम, जीविका द्वितीय व परुषी सैनी तृतीय रहीं।
11-14 इनलाइन ब्वायज दिवतेज सिंह प्रथम, हर्षित पूनिया द्वितीय व कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। क्वाड में वंश प्रथम, दिपांशु द्वितीय व तरुण तृतीय रहे। इनलाइन गल्र्स में वृष्टि रस्तोगी प्रथम, वर्णिका शर्मा द्वितीय हमायरा पूनिया तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं क्वाड गल्र्स में रक्षिका ने प्रथम स्थान पाया।
14-17 आयु वर्ग इनलाइन ब्वायज में पियुष शर्मा प्रथम, हिमांशु पूनिया द्वितीय तथा प्रतीक तृतीय रहे। ब्वायज क्वाड में होनित गाबा प्रथम, हितेश द्वितीय तथा मंजीत तृतीय रहे। इनलाइन गल्र्स में अर्शिया दलाल प्रथम, जिया द्वितीय व तान्या तृतीय रहीं। गल्र्स में चरितिका सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता खिलाडिय़ों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।