फतेहाबाद: हर घर परिवार सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता, बुलबुल रही प्रथम
फतेहाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम में 108 सूर्य नमस्कार व परिवार सूर्य नमस्कार जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आरंभ में योग विशेषज्ञ अंबिका पांटा ने आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के नियम और सावधानियों के विषय में बताया।
108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में बुलबुल ने प्रथम, हैप्पी ने द्वितीय व अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा परिवार सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में रामदेव परिवार प्रथम, मुकेश परिवार द्वितीय व दीपक परिवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपना उच्च प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पतंजलि योग समिति प्रतिनिधि और आयुष विभाग रहे। इस अवसर पर कार्यकारी जिला खेल अधिकारी राजबाला, योग विशेषज्ञ अंबिका पांटा, मदन गोपाल आर्य, दारा सिंह, मंजू चोपड़ा, पीटीआई रेखा, आयुष योग सहायक ज्योति, अनिल, सुरेंद्र, सोनू, उग्रसैन, संजय, साहिल, मनोज, शारदा, सरिता, जन्नत, संदीप आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।