जींद: कारागार में बहनों ने भाइयों को बांधी राखी
जींद, 19 अगस्त (हि.स.)। सोमवार को जिला कारागार में महानिदेशक कारागार हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार बंद बंदियों को उनकी बहनों द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से राखियां बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है।
इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांध कर उनके अच्छे भविष्य, लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते हैं। महानिदेशक कारागार हरियाणा मोहम्मद अकिल के आदेशानुसार जिला जेल में बंद सभी पुरुष बंदियों को उनकी बहनों से व महिला बंदियों द्वारा बाहर से आए अपने भाइयों को राखियां बधंवाई गई। राखियों, रक्षा सूत्र व लड्डू मिठाई का प्रबंध भी जेल विभाग द्वारा किया गया।जेल प्रशासन जेल में बंद बंदियों के उज्जवल भचिष्य की कामना भी की। इस अवसर पर उप अधीक्षक बिरेंद्र सिंह, उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, व अन्य तमाम जेल स्टाफ मौजूद रहा। जिला कारागार जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जिला कारागार में रक्षाबंधन को त्योहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशसन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना देने पाए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।