फतेहाबाद: खेल महाकुंभ ताइक्वांडो में जिला फतेहाबाद ने जीती रनरअप ट्रॉफी

फतेहाबाद: खेल महाकुंभ ताइक्वांडो में जिला फतेहाबाद ने जीती रनरअप ट्रॉफी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: खेल महाकुंभ ताइक्वांडो में जिला फतेहाबाद ने जीती रनरअप ट्रॉफी


हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो व किसान कल्याण प्राधिकरण बोर्ड चेयरमैन ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौंसला

फतेहाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। खेल विभाग द्वारा आयोजित ताइक्वांडो सीनियर लडक़े व लड़कियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फतेहाबाद की टीम रनर अप रही। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो एवं किसान कल्याण प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन सुभाष बराला ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों व कोच को विजय भव का आशीर्वाद दिया।

चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार की उत्तम खेल नीति के चलते खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा है जिसके चलते वे खेलों की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। बराला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहरा कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वे ईश्वर से कामना करते हैं कि ये बच्चे आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इसके लिए वे बच्चो के कोच व उनके अभिभावकों को भी बधाई देते है। जिला सचिव राजपाल पन्नु ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 6 दिसंबर को गुरुगाम के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के सभी 22 जिलों के 500 से अधिक महिला व पुरुष खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की।

जिला फतेहाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर वर्ग लडक़ों के 54 किलो भार वर्ग में निशांत ने स्वर्ण, 58 किलो भार वर्ग में अभयजीत पन्नू ने कांस्य, 87 किलो भार वर्ग में रोबिन बराला ने स्वर्ण व 87 किलो भार वर्ग में अनिकेत मीणा ने स्वर्ण पदक व लड़कियों के 49 किलो भर वर्ग में ममता बिश्नोई ने कांस्य पदक प्राप्त करके जिला फतेहाबाद का नाम रोशन किया। जिला की टीम ने कोच राजपाल पन्नू के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल रनरअप टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी महासंघ की प्रदेश सचिव अनिता बराला, कोच ज्योति सैन, कोच रविंद्र सैनी, सुनील डीपीई, देवी लाल, पीटीआई रमेश कुमार, ज्योति सैनी, कोच गुरूदेव, वीरपाल, पीजीटी सूरजभान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story