हिसार: सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को करें जागरूक : हुकम सिंह भाटी
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन
हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हुकम सिंह भाटी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए जागरूकता लाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं। वे रविवार को जिला कार्यालय में सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय सेहरा ने की जबकि लोकसभा हिसार के निगरानी समिति के चेयरमैन मनदीप, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जैन, सहकारी बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष महता सहित जिला के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण से लेकर ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा भी ऐसी कई योजनाएं संचालित की जाती हैं। ऐसी ही एक योजना हरियाणा हर हित स्टोर योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को रिटेल स्टोर खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को हर हित कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा आरंभ किया गया है। जिसको प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्यान्वित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से एग्रो रिटेल स्टोर खोलने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटी समर्थन, लॉजिस्टिक सेवा, उत्पादों की खरीद, इन स्टोर फीट-आउट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन स्टोर में लगभग 2000 खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे। पूरे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 5000 स्टोर खोले जाएंगे। इनमें से 700 स्टोर खोले जा चुके हैं। जिला संयोजक संजय सेहरा ने कहा कि प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।