जिला निर्वाचन अधिकारी पलवल ने ईवीएम व वीवीपैट की रैंडमाइजेशन के लिए अधिकारियों ली बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जिला निर्वाचन अधिकारी पलवल ने ईवीएम व वीवीपैट की रैंडमाइजेशन के लिए अधिकारियों ली बैठक


पलवल, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पलवल जिले की तीनों विधानसभा सीटों हथीन, होडल व पलवल में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया जिला सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में कराई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से रैंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाई जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया की विडियो ग्राफी करवाई गई है। प्रथम रैंडमाइजेशन के दौरान 20 प्रतिशत ईवीएम व 29 प्रतिशत वीवीपैट प्रति विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अलॉट की गई हैं, जोकि चुनाव के दौरान रिजर्व रखी जाएंगी और किसी मशीन के खराब होने जैसी स्थिति में इनका उपयोग किया जाएगा।

जिले में कुल 717 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251, होडल (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 200 व पलवल विधानसभा क्षेत्र में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम रैंडमाइजेशन के तहत हथीन विधानसभा क्षेत्र के लिए 301 बैलेट यूनिट (बीयू), 301 कंट्रोल यूनिट व 316 वीवीपैट अलॉट की गई हैं। इसी प्रकार होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए 240 बैलेट यूनिट (बीयू), 240 कंट्रोल यूनिट व 252 वीवीपैट तथा पलवल विधानसभा क्षेत्र के लिए 319 बैलेट यूनिट (बीयू), 319 कंट्रोल यूनिट व 335 वीवीपैट अलाट की गई हैं।

अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में होने वाले विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रैंडमाइजेशन जरूरी होती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें। इस अवसर पर जिले के संबंधित अधिकारी व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story