राेहतक: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


सुरक्षा कर्मियों को दिए कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बढाई निगरानी

रोहतक, 6 अक्टूबर (हि.स.)। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने रविवार को जाट शिक्षण संस्थान में बनाए गए चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जाट शिक्षण संस्थान के महारानी किशोरी महिला कॉलेज में महम विधानसभा, सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कलानौर विधानसभा, जाट स्कूल में रोहतक विधानसभा और जाट कॉलेज में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम बनाया गया है। पांच अक्टूबर को मतदान संपन्न होने के बाद चारों विधानसभाओं की ईवीएम संबंधित स्ट्रांग रूम में जमा करवाई गई हैं। सभी स्ट्रांग रूम कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने रविवार को चारों स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम पर लगे लॉक को चैक किया और यहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। इस अवसर पर सभी विधानसभाओ के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे । जाट कॉलेज में बनाएं गए स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी निगरानी बढ़ा दी है। कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हुए है और स्ट्रांग रूम की तरफ किसी को नहीं दे रहे है, हालांकि स्ट्रांग रूम बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी सहित अन्य सुरक्षा के प्रबंध किये गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story