फतेहाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

फतेहाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण


सभी सेक्टर ऑफिसर बूथों पर जांचे सुविधाएं : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुलां, जमालपुर शेखां व अकांवाली में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर लें और सभी आवश्यक सुविधाओं को जांच लें। उपायुक्त ने सभी बीएलओ को भी निर्देश दिये हैं के अपने बूथों पर बैठना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर से कहा है कि वे निर्धारित प्रोफॉर्मा में अपनी रिपोर्ट भेजे।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध भवन, परिसर, स्थल एवं संसाधनों का अवलोकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कतें हैं, तो उन्हें तुरन्त दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरा करें, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल, योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं। यदि किसी अधिकारी को अपने कार्य के बारे में किसी प्रकार की शंका या दिक्कत है, तो उस बारे में उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, नायब तहसीलदार अचिन कालता, चुनाव कानूनगो जसबीर सिंह, मदन लाल सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story