पलवल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चैक किए नाके,एसपी व एसडीएम रहे मौजूद
पलवल, 6 सितंबर (हि.स.)। में विधानसभा चुनाव को जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश से लगती जिले की सीमाओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से नाके लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगती जिले की सीमाओं पर पुलिस नाकों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इन जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव ड्यूटी से जुडे संबंधित अधिकारियों को जिला में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी समेत साफ-सफाई के समूचित प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।इस दौरान उनके साथ पर्यवेक्षक बीएस मीणा व एसपी चंद्रमोहन के अलावा एसडीएम ज्योति भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।