हिसार : जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी समीक्षा में सही पाई गई चुनाव प्रक्रिया
किसी भी जगह नहीं होगा रिपोल, सातों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई चुनावी समीक्षा
हिसार, 6 अक्टबूर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों का मतदान 5 अक्टूबर को समाप्त हो गया है। सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। अब नतीजे 8 अक्तूबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे।
भारतीय निर्वाचन आयोग के सामान्य ऑब्जर्वर सामान्य पर्यवेक्षक डी. मुरलीधर रेड्डी, केडी लखानी, श्रीमती पी. रमन्ना सरस्वथी एवं डॉ. भंवरलाल ने रविवार को सभी सात विधानसभा के चुनाव की समीक्षा की और पूरी चुनावी प्रक्रिया को भारतीय निर्वाचन आयोग के मापदंडों पर सही पाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सामान्य ऑब्जर्वर ने रैंडमली पोलिंग बूथ से जुड़ी पीओ डायरी, 17ए, माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट, विजिटर शीट, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट को देखा। इस मौके पर उन्होंने सामान्य से कम प्रतिशत तथा अधिक प्रतिशत वाले बूथों के दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने जांच के दौरान सभी दस्तावेजों को सही पाया। उन्होंने सभी सातों विधानसभा चुनाव की अभी तक की पूरी चुनावी प्रक्रिया को भारतीय निर्वाचन आयोग के मापदंडों पर खरा पाया। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
इस दौरान नलवा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी सी. जयाश्रद्घा, हिसार विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, उकलाना विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।