हिसार : मुख्यमंत्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना में बुगाना स्कूल को  प्रथम पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मुख्यमंत्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना में बुगाना स्कूल को  प्रथम पुरस्कार


हिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना हरियाणा

सत्र 2023-2024 के तहत बरवाला खंड में राजकीय उच्च विद्यालय, बुगाना को प्रथम पुरस्कार

से सम्मानित किया गया है। स्कूल के संस्कृत अध्यापक रोहतास कुमार शास्त्री जो कि वर्तमान

में कार्यकारी मुख्याध्यापक का पदभार संभाले हुए हैं, की देखरेख में स्कूल में साफ-सफाई,

विद्यालय के सभी बच्चों को जर्सी दिलवाना, कमजोर बच्चों को अतिरिक्त समय देकर शिक्षित

करने, गरीब बच्चों को छात्रवृति दिलवाने के लिये अतिरिक्त समय देने का सुझाव देने आदि

में सराहनीय कार्य करने पर मुख्यमंत्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना हरियाणा के अंतर्गत

पूरे बरवाला खंड में राजकीय उच्च विद्यालय, बुगाना प्रथम स्थान पर रहा है।

इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल व खंड शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र

सिंह ने स्कूल के कार्यकारी मुख्याध्यापक रोहतास कुमार शास्त्री को प्रशस्ति पत्र देकर

सम्मानित किया। कार्यकारी मुख्याध्यापक रोहतास कुमार शास्त्री ने बताया कि इस पुरस्कार

के लिये अध्यापक राजीव कुमार, नितिन डीपीई, जयवीर, कैलाश चंद्र, सुरेश, सुनीता, राधा,

सुरेश एवं क्लर्क तिलकराज का भरपूर सहयोग रहा। सभी के प्रयासों से विद्यालय का स्थान

खंड बरवाला में प्रथम नम्बर पर आ सका।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story