कैथल: जिला पार्षद प्रतिनिधि की गिरफ्तारी में लगाया षड्यंत्र करने का आरोप
गिरफ्तार किए गए पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को अदालत ने न्याय हिरासत में भेजा
कैथल,19 जनवरी ( हि.स.)। पंचकूला की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा जिला पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद के वाइस चेयरमैन व पार्षद डीसी व एसपी से मिले। डीसी ने सरकार को पूरे मामले से अवगत करवाने का आश्वासन दिया है। दूसरी और गिरफ्तार किए गए जिला पार्षद व प्रतिनिधि को अदालत ने न्याय की हिरासत में भेज दिया है।
शुक्रवार को डीसी से मिलने पहुंचे वार्ड नंबर 14 के पार्षद जितेंद्र टायर ने कहा कि जिला पार्षद विक्रम कश्यप और प्रतिनिधि भारत हरसौला को सोची समझी साजिश के तहत फसाया गया है। जिस ठेकेदार ने शिकायत की है उसने कई मामलों में फ्रॉड किया है और वह जानबूझकर अधूरे कार्य छोड़ता है। पार्षदों को फसाने के लिए बार-बार फोन किया जाता था कि पैसे ले लीजिए। जिला पार्षदों ने सभी डिटेल लिखकर डीसी साहब को दी है। सभी को पता है कि दोनों को फसाने में किसका हाथ है। वे नाम लेकर कंट्रोवर्सी पैदा नहीं करना चाहते। किसी भी पार्सद साथी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। राजनीति एक अलग चीज होती है। कहीं भी जिला पार्षदों के सिग्नेचर नहीं होते। पैसों के लिए जो वॉटर टैंकर बांटे गए थे। वॉटर टैंकरो में टायर की स्थिति सही नहीं थी। उसकी स्थिति भी हमने डीसी साहब को बता दी गई है। हमने उसको पहले ही बता दिया था कि टायरों की स्थिति गलत है। टायर आप चेंज कर दीजिए। ठेकेदार ने हमारे एक साथी को फोन किया कि मैं टायर के पैसे भारत को दूंगा। उन्होंने एक साथ जिसके तहत दफ्तर से फोन करके बुलाया गया रेड हंड्रेड करवा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।