जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अमरजीत प्रधान, देवेंद्र उप प्रधान, सचिव सत्यनारायण राव एवं दीपिका खन्ना बनी संयुक्त सचिव
गुरुग्राम, 15 दिसंबर हि.स.। जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव का देर सायं परिणाम घोषित कर दिया गया। मतदान होने के तुरंत बाद मतगणना भी शुरू कर दी गई थी। ईवीएम से मतदान कराया गया था।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता रतन सिंह राघव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अमरजीत यादव को सर्वाधिक 1402 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किए गए। उनके प्रतिद्वंदियों निकेश राज यादव को 1245, संजीव चौधरी 695, अरुण कुमार शर्मा 446, राकेश चौधरी 189 एवं परमवीर कटारिया को 177 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर 1580 मत प्राप्त कर देवेंद्र यादव विजयी घोषित किए गए। उनके प्रतिद्वंदियों मनीष शर्मा को 1527 व रेणू महेश्वरी को 1047 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर सबसे अधिक 1657 मत प्राप्त कर सत्य नारायण राव को विजयी घोषित किए गए। उनके प्रतिद्वंदियों राहुल धनखड़ 895, नितिन भारद्वाज 634, सुमित शर्मा 425, ज्योत्सना 342, सुमन सहरावत मात्र 201 मत ही प्राप्त कर सकी।
राघव का कहना है कि संयुक्त सचिव पद पर सबसे अधिक 2048 मत प्राप्त कर दीपिका खन्ना विजयी घोषित की गई। उनके प्रतिद्वंदियों धर्मेंद्र चौधरी 1564 व संगीता यादव 542 मत ही प्राप्त कर सकी। जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए, विजेताओं के समर्थकों व सहयोगियों ने मिठाइयां बांटकर जश्र मनाकर अपनी खुशी प्रकट की। अदालत परिसर गुंजायमान रहा। विजेताओं ने सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कहते हुए सभी अधिवक्ता सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया है।
मतगणना के समय बड़ी संख्या में अधिवक्ता सदस्य भी मौजूद रहे, जो मतगणना की पल-पल की जानकारी एक दूसरे को साझा करते दिखाई दिए। महिला अधिवक्ता सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल रही। चुनाव कराने के लिए गठित की गई टीम के प्रभारी रतन सिंह राघव, धर्मवीर कटारिया, ज्ञानेंद्र सिंह अधाना, नरेश कुमार यादव एवं गौरव भारद्वाज देखरेख में चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।