फरीदाबाद : जिला प्रशासन पकड़ी 3,994 लीटर अवैध शराब

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : जिला प्रशासन पकड़ी 3,994 लीटर अवैध शराब


फरीदाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनावों में अवैध शराब तस्करी पर प्रशासन पूरी तरह से नजर रखे हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिला में अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए देसी शराब की 5 हजार 299 बोतलें और अंग्रेजी शराब की 133 बोतलें जब्त की गई हैं। कुल जब्त शराब की मात्रा 3 हजार 994 लीटर है, जिसका मूल्य 14 लाख 61 हजार 106 रुपए है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि इसके साथ ही अलग-अलग टीम में बनाकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई न हो इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story