झज्जर: डीसी ने दी त्योहारी सीजन पर मिलावटी व नकली पदार्थों से सावधान रहने की सलाह

झज्जर: डीसी ने दी त्योहारी सीजन पर मिलावटी व नकली पदार्थों से सावधान रहने की सलाह
WhatsApp Channel Join Now


झज्जर: डीसी ने दी त्योहारी सीजन पर मिलावटी व नकली पदार्थों से सावधान रहने की सलाह


-जिला प्रशासन की मिलावटखोरों पर पैनी नजर

झज्जर, 11 नवंबर (हि.स.)। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन को दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज और छठ पूजा के मद्देनजर आमजन मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों विशेषकर मिलावटी मिठाइयों से सावधान रहने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थ सेहत व स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं, इसके प्रति सभी को सजग व सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन की मिलावटखोरों पर पैनी नजर है। जिला में इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही आमजन इस बारे जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स की मांग भी दिवाली पर बढ़ी है। इसी को देखते हुए मिलावटखोरों ने नकली चॉकलेट और घटिया गुणवत्ता के ड्राई फ्रूट भी बेचने शुरू कर दिए हैं।

सूखे मेवों को ताजा दिखाने के लिए केमिकल्स के प्रयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। आमजन को दीपावली के पर्व पर मिठाई खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मिलावटी मिठाईयां या कोई और खाद्य सामग्री किसी भी व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार कर सकती है। सबसे अधिक लोग पेट से संबंधित बीमारियों से पीड़ित होते हैं। मिलावटी मिठाईयां खाने से लीवर पर सूजन आ जाना, फूड प्वाइजनिंग, पेट में दर्द जैसी समस्या ज्यादा होती हैं। इसलिए मिठाई खरीदते समय हमेशा सावधानी व सतर्कता बरतें और जांच-परख कर ही मिठाईयां खरीदें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जहां तक हो सके भरोसेमंद दुकान से ही मिठाई खरीदें। सस्ती मिठाई के चक्कर में न पड़ें। मिठाई खरीदने से पहले उसे सूंघ कर और चखकर जरूर देखें। घटिया सामग्री से बनाई गई मिठाई के स्वाद और सुगंध में फर्क आ जाता है। इसी तरह अगर आप चॉकलेट खरीद रहे हैं तो पैकिंग को अच्छे से चेक करें। इसी तरह ड्राई फ्रूट्स खरीदते समय भी उन्हें चखकर जरूर देखें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story