झज्जर: प्रदूषण फैलाने पर एनएचएआई, नगर परिषद व एचएसआईआईडीसी पर 25-25 लाख का जुर्माना
-पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि की वसूली के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकार से लगाई गुहार
झज्जर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के प्रमुख शहर बहादुरगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सही उपाय न करने के आरोप में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनएचएआई समेत तीन सरकारी एजेंसियों पर 25-25 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। यह जानकारी सोमवार को बहादुरगढ़ में उद्योगपतियों से बातचीत करने आएहरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने दी।
चेयरमैन पी राघवेंद्र राव सोमवार को शहर में कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्योगपतियों से रूबरू हुए और प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से सुझाव लिए। उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश भी दिए। राघवेंद्र राव ने बताया कि पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि की वसूली के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकार से गुहार लगाई है। ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस जुर्माने का उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर परिषद और एचएसआईआईडीसी पर 25-25 लाख रुपये का जुर्माना प्रदूषण विभाग की ओर से लगाया गया है।
बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने बताया कि डीजल बसों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार के स्तर पर चर्चा की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की हिदायत भी दी है। उन्होंने आम लोगों से भी कूड़ा नहीं जलाने की अपील की है। उनका कहना है कि कूड़ा जलाने से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। पी राघवेंद्र राव ने जिला प्रशासन से एंटी स्मॉग गन खरीदने के भी निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं शहर की लोकल बॉडीज को घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने, जल भराव ना होने देने और सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर डीएमसी जगनिवास, कोबी के प्रधान प्रवीण गर्ग और एचएसआईआईडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।