सोनीपत: पर्यावरण संरक्षण के लिए गुमड़ में 1500 फलदार पौधों का वितरण
-पौधों को लगाकर हम
अपना जीवन बचाते हैं: रविन्द्र पहल
सोनीपत, 21 जुलाई (हि.स.)। सावन मास की पूर्णिमा के दिन, ग्राम गुमड़ में बाबा शंकरनाथ
इको क्लब द्वारा 1500 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इनमें आम, नाशपाती, जामुन, चीकू,
नींबू, अमरूद, लीची और आलूबुखारा शामिल थे। ये 1500 पौधे लाडवा और नबिपुर से लाए गए
थे, जिनकी कुल कीमत 1,50,000रुपये थी। ये पौधे अंबाला नर्सरी के सहयोग से वितरित किए
गए।
पूर्व सरपंच रविन्द्र पहल ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण के
प्रति जागरूक होना हमारा प्रथम लक्ष्य है और यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने
बताया कि पौधे हमें जीवन देते हैं और इसलिए इन्हें बचाकर हम अपनी जिंदगी को बचाते हैं।
उन्होंने ग्रामवासियों से निवेदन किया कि इन पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें
ताकि ये पौधे स्वस्थ और फलदायी हो सकें।
इस अवसर पर दतौली के पूर्व सरपंच लोकेश कुमार, पूर्व लिपिक
बमदीप पहल, सुनील पहल, सुरखभान, फूलसिंह, योगा अध्यापक रामबीर पहल, और नवीर पहल मौजूद
थे। इस मुहिम की पहल बाबा शंकरनाथ इको क्लब द्वारा सभी ग्रामवासियों के सहयोग से की
गई, और इसे हर वर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।
पर्यावरण को बचाने और इस मुहिम को बढ़ाने का प्रयास अनवरत
जारी रहेगा। पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखता है, बल्कि यह हमारी
आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करता है। इसलिए,
इस प्रकार की पहलें हमारे समाज और पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।