दूर-दराज से कर्मचारियों को फतेहाबाद आकर वोट डालने का दिया फरमान

दूर-दराज से कर्मचारियों को फतेहाबाद आकर वोट डालने का दिया फरमान
WhatsApp Channel Join Now
दूर-दराज से कर्मचारियों को फतेहाबाद आकर वोट डालने का दिया फरमान


सकसं ने मतपेटियों की सुरक्षा पर भी उठाए सवाल

फतेहाबाद, 23 मई (हि.स.)। चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से बेलेट पेपर से वोटिंग करवाने के लिए प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध न किए जाने पर सर्व कर्मचारी संघ ने गुरुवार को कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही कर्मचारी संघ ने जिस मतपेटी में बेलेट पेपर डाले जा रहे है, उसकी सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।

सर्व कर्मचारी संघ के नेता धर्मेन्द्र ढांडा ने कहा कि फतेहाबाद जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के बेलेट पेपर से वोटिंग की उचित व्यवस्था नहीं की गई। प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि 22, 23 और 24 मई को सभी कर्मचारी फतेहाबाद आकर अपने वोट बीबी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी कि वह कर्मचारियों के बेलेट पेपर उनके निवास स्थान पर या उनके कार्यालय पर पहुंचने का प्रबंध करें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्हें फतेहाबाद आकर बेलेट पेपर ले जाने का फरमान जारी किया गया है, जिससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी है।

उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी जाखल और टोहाना जैसे कई किलोमीटर दूरी का सफर तय कर फतेहाबाद आएंगे उनको यहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं, यहां पर भी कर्मचारियों को बेलेट पेपर उपलब्ध कराने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। कर्मचारियों को बेलेट पेपर के लिए घंटे तक लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा कर्मचारी नेता ने मतपेटियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए और कहा कि कर्मचारियों से जिस मतपेटी में बेलेट पेपर से वोट डलवाए जा रहे थे, उसको देखकर ऐसा लगा कि कर्मचारियों के वोट भी सुरक्षित नहीं है। क्योंकि जिस मत पेटी के ऊपर सील लगाई हुई थी। उस पर किसी भी पार्टी के पोलिटिकल एजेंट के हस्ताक्षर नहीं थे। ना कोई टैग लगा हुआ था।

लेटर के अनुसार अपने वोट डालने का समय 3 दिन का दिया गया था, जबकि कल फोन के द्वारा सूचित किया गया कि कर्मचारियों को फतेहाबाद आकर ही वोट डालना पड़ेगा। 22 और 23 मई को ही वोट डालना पड़ेगा। सर्व कर्मचारी संघ इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है और मांग करता है कि 24 मई को भी रिहर्सल के समय कर्मचारियों के वोट डलवाने की व्यवस्था की जाए। बेल्ट पेपर से वोट डलवाने की जो व्यवस्था थी अति निंदनीय थी इसके लिए जो भी अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की हम मांग करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story