जाखल में किन्नरों के दो गुट भिड़े,पुलिस थाना में पहुंचा मामला

जाखल में किन्नरों के दो गुट भिड़े,पुलिस थाना में पहुंचा मामला
WhatsApp Channel Join Now
जाखल में किन्नरों के दो गुट भिड़े,पुलिस थाना में पहुंचा मामला


फतेहाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। रविवार को जिले के जाखल क्षेत्र के किन्नर समाज के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया। अपने-अपने एरिया में नाजायज तौर पर घुसने को लेकर दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक पक्ष में सुमन महंत, लीलू महंत, सरिता, कोमल, मनीषा आदि शामिल है तो दूसरे पक्ष में तनु, केवल, काजल, नीना, गगन और माही शामिल है।

सुमन महंत का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी गद्दी को नीलू महंत को सौंप दी थी और अब वही जाखल मंडी और 19 गांव में बधाई मांगने की हकदार है, लेकिन कुछ लोग उनके एरिया को अपना बताकर उनके एरिया में बधाई मांग रहे हैं जोकि गैर कानूनी है। वह इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो बाहरी लोग अब बधाई मांग रहे हैं, उन्होंने सरपंचों से लिखवाया हुआ दिखाया है, लेकिन आज उनकी एक मीटिंग में सरपंच संगठन ने उन्हें लिखित में दिया है कि उन्होंने जो भी आज से पहले लिखित में दिया था वह सब रद्द करते हैं। इस बात को लेकर ग्राम पंचायत एसोसिएशन की तरफ से एक प्रस्ताव भी जारी कर दिया है।

दूसरे पक्ष में तनु महंत का कहना है कि अगर बाहरी लोग उनके एरिया में आकर बधाई मांग सकते हैं तो वह अपने एरिया में क्यों नहीं मांग सकते। उन्होंने कहा कि जब सरपंचों ने उन्हें लिख कर दिया था तभी से वह यह काम करने लगी है, जबकि इससे पहले वह काम नहीं करती थी। उन्होंने कहा कि अगर बाहरी लोगों सरपंचों से लिखवा कर काम कर रही हैं तो वह भी सरपंचों से ही लिखवाया हुआ दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके एरिया में इस तरह से बाहरी लोग आकर काम कर रहे हैं तो वह गलत है। उक्त मामले को लेकर दोनों पक्षों में मामला भडक़ा हुआ है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पत्र जाखल पुलिस थाना में दिया हुआ है।

इस बारे में जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले को शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा है। आज दोनों की पंचायत भी बुलाई गई थी लेकिन मामले का समझौता नहीं हो पाया है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और एक दूसरे पर एरिया में घुसने का आरोप लगाते हुए हैं। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story