हिसार : लड़की का शव दफनाने आए परिजनों व नर्सरी संचालक में हुआ विवाद

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लड़की का शव दफनाने आए परिजनों व नर्सरी संचालक में हुआ विवाद


हिसार : लड़की का शव दफनाने आए परिजनों व नर्सरी संचालक में हुआ विवाद


मौके पर पहुंची पुलिस, जेसीबी

से कब्र खुदवाकर दफनाया शव

चर्च व नर्सरी संचालक के बीच

अदालत में चल रहा है विवाद

हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। शहर

के मटका चौक स्थित चर्च में लड़की का शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची

पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके मामला सुलझाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर

में किसी इसाई समाज की लड़की की मौत हो गई। परिजन उसका दफनाने के लिए उक्त मटका चौक

स्थित चर्च में पहुंचे। यहां पर पौधों की नर्सरी बनी हुई है और वे लोग उसका शव नर्सरी

के बीच में ही दफनाना चाहते थे। इसके चलते नर्सरी संचालक ने उन्हें शव दफनाने से रोक

दिया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। नर्सरी संचालक का कहना है कि नर्सरी के अलावा

भी चर्च में काफी जगह पड़ी है, जहां पर शव दफनाया जा सकता है। उसका कहना है कि इस मामले

में नर्सरी व चर्च के बीच अदालत में केस भी चल रहा है, जिस पर 28 अगस्त को सुनवाई होनी

है। नर्सरी संचालक का कहना है कि वह पिछले 40 साल से इस जगह पर नर्सरी चला रहा है और

इसका किराया हर महीने दिया जा रहा है जबकि इसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके

पास बॉडी दफनाने के लिए कब्रिस्तान में जगह नहीं बची है और इसीलिए वह खाली जगह पर बॉडी

दफनाना चाह रहे हैं।

मामले की सूचना नर्सरी संचालक

की तरफ से डायल 112 पर दी गई तो मौके पर अर्बन स्टेट थाना इंचार्ज और डायल 112 की टीम

भी पहुंच गई। काफी बहस के बाद पुलिस ने बॉडी को दफनाने के लिए जगह निर्धारित की जहां

पर जेसीबी से खुदाई करके कब्र तैयार की गई और बॉडी को दफनाया गया।

नर्सरी संचालक हुकुम सिंह का

कहना है कि अदालत ने नर्सरी की जगह पर स्टे लगाया हुआ है और यह पूरा मामला अभी अदालत

में विचाराधीन है। इसाई समुदाय के लोग जबरदस्ती नर्सरी की जगह पर बॉडी को दफनाने का

प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने भी नर्सरी की जगह पर बॉडी को दफनवा दिया है। इसाई समाज

की तरफ से विक्टर डेविड ने बताया कि चर्च के पास बॉडी दफनाने के लिए जगह नहीं है। इस

वजह से पुलिस की सहायता से खाली जगह पर बॉडी दफनाई गई है। मौके पर पहुंचे अर्बन एस्टेट

थाना इंचार्ज दलबीर पूनिया ने बताया की चर्च और नर्सरी के बीच जगह का विवाद चल रहा

है। आज किसी लड़की की बॉडी को दफ़नाने का विवाद था। मौके पर पहुंच कर खाली जगह पर कब्र

बनवा दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story