मंडियों में गेंहू का उठान न होने से किसान व आढ़तियों परेशान : बजरंग गर्ग

मंडियों में गेंहू का उठान न होने से किसान व आढ़तियों परेशान : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
मंडियों में गेंहू का उठान न होने से किसान व आढ़तियों परेशान : बजरंग गर्ग


गेहूं उठान के ठेकेदार जानबूझकर पैसे लेने के चक्कर में गेहूं उठाने में कर रहे देरी

हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकारी अधिकारी व अनाज उठान के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण मंडियां पूरी तरह गेहूं व सरसों से भरी हुई है और मंडियों के बाहर लंबी-लंबी लाइन अनाज से भरी हुई गाडि़यों की लगी हुई है। बरसात का मौसम होने के कारण पहले भी किसान की लाखों टन गेहूं व सरसों खराब हो गई है और मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश आने की संभावना जताई गई है।

अग्रोहा व अन्य अनाज मंडियों के दौरे के दौरान गुरुवार को आढ़ती व किसानों से बातचीत करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि मंडियों में लगभग 32.5 लाख एमटी टन गेहूं आ चुकी है। गेहूं का उठान ना होने से किसान व आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नराजगी है। उन्होंने कहा कि अनाज उठान के ठेकेदार पैसे लेने के चक्कर में जानबूझकर गेहूं का उठान करने में देरी कर रहे हैं जिसके कारण किसान, आढ़तियों को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं की खरीद व उठान करके किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान करना चाहिए जबकि सरकार के अनाज खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे में करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं। सरकार द्वारा ना तो किसान की पूरी सरसों एमएसपी पर खरीद की गई है और अब किसान सरसों के साथ-साथ अपनी गेहूं को बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं। जब तक मंडियों में से गेहूं खरीद उठान नहीं होता तब तक किसानों की फसल का भुगतान सरकारी एजेंसी नहीं कर रही है। सरकार को किसान की सरसों एमएसपी 5650 रुपए में पूरी खरीद करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story