हिसार : इथियोपिया की बोंगा यूनिवर्सिटी ने गुजवि का लेटर ऑफ इंटरेस्ट प्रस्तुत किया

हिसार : इथियोपिया की बोंगा यूनिवर्सिटी ने गुजवि का लेटर ऑफ इंटरेस्ट प्रस्तुत किया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : इथियोपिया की बोंगा यूनिवर्सिटी ने गुजवि का लेटर ऑफ इंटरेस्ट प्रस्तुत किया


विश्वविद्यालय की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान को प्रदर्शित कर लेटर ऑफ इंटरेस्ट : कुलपति

हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। अफ्रीकी देश इथियोपिया की बोंगा यूनिवर्सिटी ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) को लेटर ऑफ इंटरेस्ट प्रस्तुत किया है। यह लेटर बोंगा यूनिवर्सिटी के गुजविप्रौवि के साथ अनुसंधान एवं विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण के विषय में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

गुजवि प्रौवि की तरह ही बोंगा विश्वविद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रकृति के साथ समन्वय और प्रकृति के संरक्षण करने के लिए की गई है। यह लेटर ऑफ इंटरेस्ट बोंगा यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ. टेकलब बुलो बुशी ने गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को शुक्रवार को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि यह लेटर ऑफ इंटरेस्ट विश्वविद्यालय की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, अनुसंधान, संस्कृति तथा पर्यावरण के क्षेत्र में गुजविप्रौवि द्वारा उठाए जा रहे कदमों को विश्व स्तर पर सम्मान मिल रहा है। उन्होंने इस लेटर के लिए बोंगा यूनिवर्सिटी इथियोपिया के कुलपति का धन्यवाद किया तथा कहा कि भविष्य में दोनों विश्वविद्यालय और अधिक समन्वय व सहयोग से आगे बढ़ेंगे।

कुलपति ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों का गठन पर्यावरण के हित में काम करने के लिए किया गया है। इस क्षेत्र में में दोनों विश्वविद्यालय मिलकर कालजयी काम कर सकते हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि बोंगा यूनिवर्सिटी का लेटर ऑफ इंटरेस्ट विशेषकर पर्यावरण के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

बोंगा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. टेकलब बुलो बुशी ने गुजविप्रौवि के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रो. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। इथियोपिया से 20 शोधार्थी गुजविप्रौवि से पीएचडी कर चुके हैं, जो कि अपने देश में उच्च पदों कार्यरत हैं।उल्लेखनीय है गुजविप्रौवि के शोधार्थी डॉ आंदालकेचेव वर्तमान में इथियोपिया के रीजनल स्टेट के शिक्षा मंत्री भी हैं।

डॉ. टेकलब बुलो बुशी ने इस अवसर पर कहा कि गुजविप्रौवि में शोध के दौरान उन्हें इस विश्वविद्यालय के विशेषकर पर्यावरण के क्षेत्र में विशेषज्ञता तथा उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिली। तभी उन्हें लगा कि बोंगा विश्वविद्यालय के लिए गुजविप्रौवि की इस विशेषज्ञता का फायदा उठाया जाना चाहिए ताकि इथियोपिया के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो सकें।

प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि बोंगा यूनिवर्सिटी इथियोपिया के काफा क्षेत्र में स्थित है, जहां से दुनिया के मुख्य पेय पदार्थ कॉफी की खोज हुई थी। बोंगा यूनिवर्सिटी में 13000 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। काफा क्षेत्र को यूनेस्को द्वारा जीव मंडल रिजर्व घोषित किया हुआ है, जहां पर विभिन्न प्रकार के जीव जंतु और वनस्पति पाई जाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story