सोनीपत: फसल खरीद के लिए मोहाना में स्थापित साइलो में मिली अव्यवस्था

सोनीपत: फसल खरीद के लिए मोहाना में स्थापित साइलो में मिली अव्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: फसल खरीद के लिए मोहाना में स्थापित साइलो में मिली अव्यवस्था


-उपायुक्त ने लगाई फटकार व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए

सोनीपत, 12 अप्रैल (हि.स.)। फसल खरीद के लिए मोहाना में स्थापित साइलो में मिली अव्यवस्थाओं पर मंगलवार को उपायुक्त ने फटकार लगाई है। साइलो प्रबंधक को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें। साथ ही उन्होंने गोहाना की नई अनाज मंडी का दौरा करते हुए फसल उठान में तीव्रता लाने के निर्देश दिए।

रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की आवक, खरीद व उठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने शुक्रवार की दोपहर मोहाना व गोहाना का दौरा किया। मोहाना स्थित एनसीएमएल के साइलो में पहुंचे, जहां उन्होंने गेट पास सहित अन्य सुविधाओं के बारे में किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साइलो में पानी तथा बैठने आदि व्यवस्थाएं असंतोष जनक थी। पेयजल के साथ किसानों-आढ़तियों के बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाए। पास के लिए प्रिंटर-कंप्यूटर की व्यवस्था करें। नियमित साइलो का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट भेजें।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार गोहाना की नई अनाज मंडी में हर प्रकार की व्यवस्थाओं को पुख्ता करें। खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए। किसानों व आढ़तियों की मांगों व समस्याओं की जानकर बिजली आपूर्ति दिन में सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम विवेक आर्य, एसडीएम अमित कुमार, डीएफएससी बिंशल सहरावत, मार्केट कमेटी गोहाना के सचिव जितेंद्र कुमार, मार्केट कमेटी सोनीपत की सचिव ज्योति मोर, हैफेड के डीएम उमाकांत आदि साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story