हिसार : पशुओं से इंसानों में फैल सकती हैं बीमारियां, रखें सुरक्षा

हिसार : पशुओं से इंसानों में फैल सकती हैं बीमारियां, रखें सुरक्षा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पशुओं से इंसानों में फैल सकती हैं बीमारियां, रखें सुरक्षा


हिसार, 2 मई (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में विश्व सुरक्षा दिवस के उत्सव का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के निर्देशन में गुरुवार को पशु चिकित्सा निदान विभाग में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग की देखरेख में यह आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कॉलेज के छात्रों, लुवास कर्मचारियों व पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियां जो कि पशुओं से इंसानों में फ़ैल सकती हैं, उनसे सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया और इन बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए।

लुवास कर्मचारियों को स्वछता व लैब में होने वाले अपशिष्ट सामग्री के संग्रह, उपचार और निपटान, जो अनुचित तरीके से संभाले जाने पर मानव स्वास्थ्य और सुरक्षा या पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा सकता है, के बारे में भी चर्चा की गई। वेटरनरी चतुर्थ वर्ष एवं इंटर्नशिप के छात्रों के साथ बायो मेडिकल वेस्ट और ज़ूनोटिक बीमारियों के विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर वीसीसी निदेशक डॉ. ज्ञान सिंह व अन्य प्राध्यापकों डॉ. दिव्या अग्निहोत्री, डॉ. संदीप सहारण, डॉ. तरुण कुमार, डॉ मनीष शर्मा व डॉ. स्नेहलता चौहान द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story