डेरा प्रेमियों की ब्लॉक कमेटी में समर्थन को लेकर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now

प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में हुई डेरा प्रेमियों की नामचर्चा

करीब 36 सीटों पर है राम रहीम की साध संगत का असर

रोहतक, 3 अक्टूबर (हि.स.)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पैरोल के बाद अब विधानसभा चुनाव में समर्थन को लेकर डेरा प्रमियों की साध संगत हुई। साध संगत में मोबाईल फोन तक की मनाही रही। दो दिन तक पूरे प्रदेश में साध संगत चर्चा होगी, जिसमें समर्थन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार दोपहर को प्रदेश के सभी डेरों पर साध संगत की बैठकें हुई और नाम चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि राम रहीम को पैरोल पर जाने के बाद वह यूपी के बरनावा स्थित आश्रम में रह रहे है, चुनाव आयोग ने डेरा प्रमुख को चुनाव आयोग को सशर्त पैरोल दे रखी है और इसी को ध्यान रखते हुए राम रहीम ने अनुयायियों की बैठक तक नहीं बुलाई। शुक्रवार को भी प्रदेश के सभी आश्रमों में साध संगत बुलाई गई है, जिसमें समर्थन पर निर्णय होगा। बताया जा रहा है कि राम रहीम का प्रदेश की 36 सीटों पर पूरा प्रभाव है। इसकी के चलते कांग्रेस ने राम रहीम की पैरोल पर एतराज जताया था, लेकिन चुनाव आयोग ने सशर्त उन्हें पैरोल दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story