फतेहाबाद: सेम समस्या पर जिला प्रशासन ने किसान संगठनों के साथ की बातचीत

फतेहाबाद: सेम समस्या पर जिला प्रशासन ने किसान संगठनों के साथ की बातचीत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सेम समस्या पर जिला प्रशासन ने किसान संगठनों के साथ की बातचीत


समस्या को लेकर दो महीनों से भट्टू में धरने पर बैठे हैं किसान

फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले में सेम समस्या के समाधान को लेकर पिछले करीब दो महीनों से भट्टूकलां उपतहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर किसान डटे हुए हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

भट्टू क्षेत्र के गांवों में सेम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर उपायुक्त ने किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भट्टू व भूना आदि सेमग्रस्त क्षेत्रों के समाधान के लिए एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति हेतू सरकार को भेजे। बैठक में भट्टू कलां, फतेहाबाद व भूना के लगभग दो दर्जन गांवों में सेम की समस्या के निजात हेतू नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए जाने बारे विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भट्टू क्षेत्र के खाबड़ा कलां व खुर्द, बनावाली, भट्टू कलां व शैखुपुर गांव के लिए पहले से प्रोजेक्ट बना हुआ है, जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेन बनाने का कार्य किया जा रहा है। गांव ढाबी कलां का एस्टीमेट बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रेन बनने से सेम व बरसात के पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो सकेगी। दहमन, बड़ोपल आदि गांवों में ड्रेन बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है।

इस अवसर पर एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, भूमि संरक्षण मंडल अधिकारी डॉ. मुकेश यादव, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिहाग व देवेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, एसडीओ मान सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story